मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान समाप्त,शाम 5 बजे तक 76.04 प्रतिशत वोट डले

मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान समाप्त,शाम 5 बजे तक 76.04 प्रतिशत वोट डले

इंफाल। भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को मणिपुर के छह जिलों में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। शाम पांच बजे तक 76.04 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। शाम पांच बजे तक चंदेल में 76.71 प्रतिशत, जिरीबाम में 75.02 प्रतिशत, सेनापति में 82.02 प्रतिशत, तामेंगलांग में 66.40 प्रतिशत, थौउबल में 78.00 प्रतिशत और उखरूल में 71.57 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

दूसरे चरण में 22 सीटों कुल 92 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 1,247 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इनमें से 34 मॉडल मतदान केंद्र और 223 महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र हैं।दूसरे चरण में 8,47,400 मतदाता हैं। इनमें 4,18,401 पुरुष, 4,28,968 महिलाएं और 31 ट्रांसजेंडर हैं। चुनाव आयोग ने मणिपुर के 12 मतदान केंद्रों पर फिर मतदान का आदेश दिया, जहां 28 फरवरी को पहले चरण के दौरान मतदान हुआ था।

Tags

Next Story