मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, गंवाई शुरुआती बढ़त

मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव, गंवाई शुरुआती बढ़त
X

नई दिल्ली/वेब डेस्क। मुनाफावसूली के दबाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने आज अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी। शेयर बाजार में सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड के काफी करीब तक पहुंचा। आधे घंटे के कारोबार के बाद ही मुनाफावसूली के दबाव में जोरदार बिकवाली होने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों ने अपनी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगे।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 255.32 अंक की छलांग के साथ 60,303.79 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने खरीददारी के बल पर नई ऊंचाई की ओर बढ़ना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से आधे घंटे का कारोबार होने के कुछ क्षण पहले ही सेंसेक्स 363.85 अंक के की छलांग के साथ 60,412.32 अंक के अभी तक सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली शुरू हो गई और देखते ही देखते अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स टॉप लेवल से 355.14 अंक लुढ़क कर 60,057.18 अंक के स्तर पर गिर गया।

इस स्तर पर गिरने के बाद खरीदारों ने तेज खरीददारी करके बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार आया, लेकिन बिकवाली का दबाव बना रहा। इस दबाव की वजह से सेंसेक्स कुछ देर के लिए अगर खरीददारी के सपोर्ट से ऊपर की ओर चढ़ता भी था, तो बिकवाली के दबाव की वजह से उसे वापस नीचे लुढ़कना पड़ जाता था।

शेयर बाजार पर बिकवाली का ये दबाव दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले तक बना रहा। इस दौरान सेंसेक्स 525.13 अंत का गोता लगाकर लाल निशान में 59,887.19 अंक के स्तर तक पहुंच चुका था। हालांकि इस स्तर तक सेंसेक्स के गिर जाने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार में खरीददारी शुरू करके सेंसेक्स की स्थिति को कुछ हद तक सुधारने की कोशिश की। जिसकी वजह से दोपहर 12.30 बजे सेंसेक्स 62.51 अंक की मजबूती के साथ 60,110.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 79 अंक की छलांग के साथ 17,932.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। खरीददारी के बल पर निफ्टी अगले आधे घंटे में 11.30 अंक की छलांग के साथ 17,943.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई तेज बिकवाली ने निफ्टी को अपने ऑल टाइम हाई लेवल से सिर्फ 4.15 अंक पीछे ही न केवल रोक दिया, बल्कि टॉप लेवल से 94.85 अंक का गोता लगाकर लाल निशान में 17,848.65 अंक के स्तर पर पहुंचने के लिए मजबूर भी कर दिया।

हालांकि कुछ ही क्षणों में बाजार में हुई लिवाली के कारण निफ्टी वापस हरे निशान में पहुंच गया लेकिन निफ्टी पर बिकवाली का दबाव दोपहर 11.30 के बाद तक बना रहा। इस बिकवाली के कारण निफ्टी आज के टॉप लेवल से 140.60 अंक फिसलकर लाल निशान में 17,802.90 अंक के स्तर पर आ गया। इस जोरदार गिरावट के बाद डीआईआई ने आक्रामक खरीददारी कर शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की, जिसकी वजह से दोपहर 12:30 बजे निफ्टी 20.15 अंक की तेजी के साथ 17,873.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में शेयर बाजार को रियल्टी सेक्टर, पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, ऑटो, प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और एनर्जी सेक्टर में हो रही खरीददारी के कारण पूरा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं आईटी सेक्टर, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में हो रही बिकवाली के कारण शेयर बाजार को दबाव का सामना भी करना पड़ रहा है।

शेयर बाजार की इस चाल की वजह से निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2.69 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.16 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.38 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.28 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.80 फीसदी, और फाइनेंशयल सर्विसेज इंडेक्स 0.55 फीसदी, की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.26 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.03 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.44 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है।

Tags

Next Story