देश में 67.6% लोग हो चुके कोरोना संक्रमित, अब एक तिहाई आबादी पर संक्रमण का खतरा
नईदिल्ली। देश में करीब दो तिहाई यानी 67.6 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के चौथे सीरो सर्वे में पाया गया कि देश में एक तिहाई लोग 40 करोड़ लोग अब भी कोरोना संक्रमण से अछूते हैं। इस साल 20 जून से 10 जुलाई के बीच देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में कराए गए सर्वे में कुल 28,975 लोग के साथ 7,252 हेल्थ वर्करों को शामिल किया गया था।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने आज मंगलवार को आय़ोजित प्रेस वार्ता में बताया कि देश में दो तिहाई लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन अब भी देश में 40 करोड़ लोग ऐसे हैं जो कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि देश में 6 से 9 साल के 57.2 प्रतिशत बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 10-17 साल के 61.6 प्रतिशत व्यस्क कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 18-44 साल के लोगों में यह आंकड़ा 66.7 प्रतिशत है और 45-60 साल के लोगों में यह आंकड़ा 77.6 प्रतिशत है।
महिलाएं ज्यादा हुई कोरोना से संक्रमित -
सीरो सर्वे के अनुसार 65.8 प्रतिशत पुरुष कोरोना से संक्रमित हुए वहीं यह प्रतिशत महिलाओं में 69.2 रहा। यानी महिलाएं ज्यादा संक्रमण का शिकार हुई। दूसरी ओर अगर ग्रामीण औऱ शहरी क्षेत्र में संक्रमण की दर देखें तो ज्यादा फर्क नहीं देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्र में 66.7 प्रतिशत लोग संक्रमित रहे वहीं शहरी क्षेत्र में यह प्रतिशत 69.6 रहा है।
संक्रमित लोगों की संख्या बेहद कम -
आईसीएमआर ने पिछले साल मई महीने में कराए गए सीरो सर्वे में केवल 0.7 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे वहीं दूसरे सर्वे में य़ह प्रतिशत बढ़कर 7.1 हो गया। तीसरे सर्वे में 24.1 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।