Sharad Pawar: महाराष्ट्र चुनाव में MVA की हार के बाद आया शरद पवार का बयान , कहा - NCP का संस्थापक कौन हैं
Sharad Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद महायुति को जीत मिली है वहीं पर महाविकास अघाड़ी दल को हार मिली है। इस पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी मुख्य शरद पवार का बयान सामने आया है। जो उन्होंने अपनी हार को स्वीकारते हुए कहा कि, पार्टी की नींव बाकी है नतीजों को देखते हुए और काम करने की जरूरत है।
नए जोश के साथ आएंगे जनता के पास
यहां पर NCP-SP प्रमुख शरद पवार ने कहा, "हम कई सालों से सार्वजनिक जीवन में हैं, हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ, लेकिन अब जब हुआ है, तो हम इस पर विचार करेंगे, समझेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और नए जोश के साथ लोगों के सामने जाएंगे। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा किया है, चाहे मेरी पार्टी हो, शिवसेना (UBT) हो या कांग्रेस, सभी ने सामूहिक प्रयास किए, लेकिन परिणाम हमारे प्रयासों के अनुरूप नहीं रहे, कहीं भी समन्वय की कमी नहीं थी।"
कराड, महाराष्ट्र: #MaharashtraElectionResults पर NCP-SP प्रमुख शरद पवार ने कहा, "हम कई सालों से सार्वजनिक जीवन में हैं, हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ, लेकिन अब जब हुआ है, तो हम इस पर विचार करेंगे, समझेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और नए जोश के साथ लोगों के सामने जाएंगे। मैंने चुनाव प्रचार… pic.twitter.com/F8UERn6NVn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2024
युगेंद्र पवार को उतारना कोई गलत फैसला नहीं
यहां पर आगे अपने बयान में कहा कि ,हर कोई जानता है कि एनसीपी संस्थापक कौन हैं। मैंने बारामती में अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मैदान में उतारकर कोई गलत निर्णय नहीं लिया था। यहां से किसी को तो चुनाव लड़ना ही था। अजीत पवार के खिलाफ मुकाबला युगेंद्र ने किया है।
कैसा रहा चुनाव का नतीजा
आपको बताते चलें कि, नतीजों में 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति को 235 सीटें मिली हैं। दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी को 54 सीटें मिली हैं। इसमें कांग्रेस को 16, शिवसेना उद्धव को 20 और एनसीपी शरद को महज 10 सीटों पर जीत मिल सकी। इसके अलावा अजित गुट को शरद गुट के 12 सीटों के मुकाबले 39 सीटों पर जीत हासिल हुई है।