शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 515 अंक बढ़ा
मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मुनाफावसूली के कारण होने वाली मामूली बिकवाली के बावजूद लगातार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 320.59 अंक की मजबूती के साथ 57,251.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही एक बार बिकवाली का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण सेंसेक्स गिर कर 57,168.98 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स को लगातार मजबूती दी। जिसके कारण ये सूचकांक लगातार कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा। सेंसेक्स की ये तेजी 10 बजे के कुछ मिनट पहले तक लगातार बनी रही। इस समय तक खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 515.64 अंक की उछाल के साथ 57,446.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण बाजार में तेज बिकवाली भी शुरू हुई। जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स सुबह के टॉप लेवल से 200 अंक से ज्यादा नीचे लुढ़क कर 57,242.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 111.35 अंक की उछाल के साथ 17,066.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में हुई हल्की बिकवाली के कारण निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई। जिसकी वजह से ये सूचकांक ओपेनिंग लेवल से लगभग 35 अंक गिरकर 17,031.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई जोरदार खरीदारी ने निफ्टी में पर लगा दिए। इस खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से चढ़ते हुए 152.40 अंक की छलांग के साथ 17,107.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में भी गिरावट आई। जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 94.15 अंक की मजबूती के साथ 17,049. 60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूत ग्लोबल संकेतों का सहारा पाकर घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 442.37 अंक की तेजी और 0.78 प्रतिशत की छलांग के साथ 57,372.93 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 1.10 प्रतिशत की बढ़त और 100.40 अंक की बढ़त के साथ 17,055.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 611.55 अंक की मजबूती के साथ 56930.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी 184.60 अंक चढ़कर 16955.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।