गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 769 अंक टूटा

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 769 अंक टूटा
X

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलकर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी टूटकर 54,333.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 252.70 अंक यानी 1.53 फीसदी फिसलकर 16,245.35 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 449 अंक नीचे 54,653 के स्तर पर खुला था। कारोबार के दौरान इसने 53,887 का निचला और 55,013 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से 8 शेयर बढ़त और 22 शेयर गिरावट में रहे। सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में डा. रेड्डी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक, सनफार्मा, इंफोसिस और विप्रो प्रमुख हैं, जबकि गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस रहे, जो 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 16,339 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 16,133 का निचला और 16,456 का ऊपरी स्तर बनाया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त और 40 शेयर गिरावट में रहे। इसके बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में डा. रेड्डी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक, भारत पेट्रोलियम और अन्य शामिल रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा मोटर्स, मारुति और हीरो मोटोकॉर्प शामिल है।

उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 366 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 108 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,498 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags

Next Story