Sheopur News: श्योपुर में जिले में हुई बड़ी दुर्घटना, 7 लोगों की मौत, पढ़िए पूरी खबर
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक दुखद हादसा हुआ, जहाँ तेज आंधी के कारण एक नाव नदी में डूब गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है। घटना तेज आंधी और बारिश के चलते नाव पलट गई।
रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी शवों को नदी से बाहर निकाला। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे मौसम की स्थिति के प्रति सतर्क रहें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया शोक:
श्योपुर-चंबल नदी में रामेश्वर घाट पर नाव पलटने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर एवं एसपी तत्काल पहुंच गए हैं। राहत- बचाव कार्य तीव्र गति से जारी है।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) June 1, 2024
शासन की ओर से मंत्री श्री @PradhumanGwl जी को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
बाबा महाकाल से…
इस हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक फैलाया है और प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन मिलकर इस त्रासदी का सामना कर रहे हैं।
श्योपुर में यात्रियों से भरी नाव डूबी, 6 की मौत, पुलिस-प्रशासन और SDERF की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू || @Collectorsheop1 #Sheopur #PassengersBoat #6Dead #RescueOperation #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vRv5GpC3qs
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 1, 2024