केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल आ रहे शिवराज सिंह चौहन, भव्य स्वागत की तैयारी, मुरैना, आगरा स्टेशनों पर भी पहुंचे कार्यकर्ता

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर भोपाल पहुंचेंगे।

मोदी कैबिनेट 3.0 में मध्य प्रदेश के छः सांसदों को जगह मिली है। मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित ये सभी मंत्री पहली बार एक साथ भोपाल आ रहे हैं। इस संदर्भ में बीजेपी कार्यालय समेत अन्य जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद उनका 50 से अधिक स्थानों पर स्वागत करने की तैयारी है।

मुरैना में हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल आ रहे हैं। भोपाल पहुंचने से पहले उनका मुरैना में भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ फूल माला पहनाकर स्टेशन पर उनका स्वागत किया। इसके अलावा आगरा में भी शिवराज सिंह का स्वागत किया गया। जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह का स्वागत बीना और रतलाम स्टेशन पर भी किया जाएगा।

बीजेपी कार्यालय समेत शहर के अलग-अलग स्थानों पर होगा स्वागत

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के प्रथम भोपाल आगमन को ऐतिहासिक बनाने तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में भोपाल रेलवे स्टेशन सहित शहर के 65 से अधिक जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसमें अलग-अलग क्षेत्र के विधायक, सांसद और बीजेपी के नेता फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करेंगे। शाम 5:00 बजे बीजेपी कार्यालय में एक समारोह रखा गया है जिसमें सीएम मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और पार्टी के अन्य पदाधिकारी इन 6 मंत्रियों का स्वागत करेंगे।

शाम तक भोपाल पहुंचेंगे बाकी के मंत्री

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक और जनजातीय कार्य विभाग के राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और मप्र से राज्यसभा सांसद व सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन सभी रविवार शाम 5 बजे के पहले भोपाल पहुंचेंगे।

Tags

Next Story