भाजपा ने एकनाथ को दिया ऑफर, उद्धव ठाकरे भी अघाड़ी सरकार से बाहर आने को तैयार
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले तीस माह से जारी महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरना लगभग तय हो गया हैसंकेत दे । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी बागी विधायकों की बात मानने के लिए तैयार हो गए है। शिवसेना नेता संजय राउत ने इसके संकेत दे दिए है।
राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा की - हम एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं। बस शिंदे मुंबई आकर उद्धव से बात करें।बताया जा रहा है की एकनाथ शिंदे के पास विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ फोटो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है।
गुवाहाटी में विधायकों की बढ़ती संख्या देख जहां कांग्रेस और और एनसीपी में मायूसी छा ने लगी है। वहीँ भाजपा खेमे खुशी दिखने लगी है। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन के लिए बैठक शुरू कर दी है।भाजपा ने शिंदे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट रैंक और 5 राज्य मंत्री रैंक का ऑफर दिया है। साथ ही केंद्र में भी 2 मंत्री पद देने की पेशकश की है।