Shukravar Vrat: शुक्रवार के दिन व्रत रखने से होती है मां लक्ष्मी कृपा, इन बातों का रखें विशेष ध्‍यान

Shukravar Vrat: शुक्रवार के दिन व्रत रखने से होती है मां लक्ष्मी कृपा, इन बातों का रखें विशेष ध्‍यान
X

हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है, वहां कभी भी धन संपत्ति से जुड़ी कोई समस्या नहीं आती है। शुक्रवार के व्रत को मां वैभव लक्ष्मी का व्रत भी कहा जाता है। इस दिन मां वैभव लक्ष्मी का व्रत और पूजन किया जाता है। शुक्रवार के दिन मां वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने, पूजन करने से जातक की हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस व्रत को स्त्री या पुरुष कोई भी रख सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में माता लक्ष्मी का वास सदैव रहे तो इसके लिए शुक्रवार का व्रत रखना काफी उपयोगी होगा। तो आइए जानते हैं माता लक्ष्मी का व्रत रखने से क्या फायदे होंगे।

माता लक्ष्मी का व्रत कैसे रखें?

सबसे पहले जानते हैं कि माता लक्ष्मी का व्रत कैसे रखें ताकि वो आप पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखे। अगर कोई भक्त शुक्रवार को मां लक्ष्मी का व्रत रख रहा है तो उसे 9, 11 और 21 शुक्रवार के लिए रखाना चाहिए, जो बेहद ही शुभ माना गया है। वहीं अंतिम शुक्रवार के दिन इस व्रत का उद्यापन करना चाहिए। उद्यापन के दिन जातक को वैभव लक्ष्मी की पूजा करने के बाद 7 से 9 कन्याओं को खीर और पूरी खिलानी चाहिए। इसके बाद सभी कन्याओं को माता लक्ष्मी व्रत की पुस्तक और केले का प्रसाद देकर विदा करना चाहिए। इसके बाद भक्त को अपने परिवारजनों में प्रसाद बांटकर खुद ग्रहण करना चाहिए और व्रत के दौरान हुए गलती को लेकर मां लक्ष्मी से क्षमा मांगनी चाहिए।

पूजा करने के दौरान रखे खास ध्यान

माता लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान खास ध्यान रखना चाहिए। जातक को कोशिश करना चाहिए कि मां की पंसद की चीजों को अपने पूजा में शामिल करें।

ऐसी मान्यता है कि वैभव और भाग्य की देवी माता लक्ष्मी को महक बहुत ही पसंद है। जिस घर से फूलों की खुशबू आती है, वहां सदैव माता लक्ष्मी का वास होता है। आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उन्हें पूजा के दौरान खुशबू से भरा फूल चढ़ाएं। इसके साथ ही माता लक्ष्मी को गुलाब, केवड़ा या चंदन वाले इत्र भी अर्पित करें।

लाल वस्त्रों को सौभाग्य, प्रेम और विलास का सूचक माना जाता है। इस बात का खास ध्यान रखें की आपको पूजा में मौजूद साम्रगी लाल रंग का हो। जिससे मां प्रसन्न हो सकें।

माता लक्ष्मी को पानी से जुड़ी हुईं चीजें बेहद ही पसंद होती है। इसलिए आप उन्हें सिघांडे का भोग अवश्य लगाएं।

इसके अलावा माता को बताशे का भी भोग लगा सकते हैं। सबसे खास बात अपने पूजा में पान का पत्ता अवश्य शामिल करें। ऐसी मान्यता है कि पान का पत्ता किसी भी शुभ काम में उपयोग करने से खुशियां आती हैं। हिंदू धर्म के मुताबिक, पान के पत्ते को खुशियों से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि आमतौर पर मंगल कार्यों जैसे व्रत, कथा, पूजा, शादी या भोज में इसे जरूर शामिल किया जाता है।

मां लक्ष्मी का व्रत रखने से ये होते हैं फायदे?

धन की कमी नहीं होती।

जीवन में सुख-समृद्धि सदैव बनी रहती है।

मानसिक और शारीरिक समस्याओं से निजात मिलता है।

आप जैसे-जैसे माता लक्ष्मी का व्रत और पूजा करने लगते हैं धन की कमी की समस्या से छुटकारा मिलने लगता है।

किसी जातक का नौकरी नहीं लग रहा है अगर शुक्रवार को माता लक्ष्मी का व्रत और नियमित रूप से उनका ध्यान करने लगे तो इस समस्या से जल्द ही पार पा सकता है।

Tags

Next Story