सीधी: ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलटी, 9 की मौत

सीधी: ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलटी, 9 की मौत
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीधी बस हादसे में लोगों के निधन पर जताया शोक

वेब डेस्क। सीधी जिले में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहनिया टनल के पास ट्रक के चालक ने बस को ठोकर मार दी जिससे एक के बाद एक तीन बसें खाईं में समा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही ९ लोगों की मौत हो गई । जबकि 52 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। हादसा मोहनिया टनल के पास बड़ोखर गांव के नजदीक हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सीधी कलेटर और एसपी मौके पर पहुंच गए है। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल के लिए देर रात रवाना हो गए। घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बस सतना में शबरी जयंती कार्यक्रम में शामिल लोगों को पहुंचाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में घायल 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।मृतकों की संया बढ़ने का अनुमान है।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सीधी बस हादसे में लोगों के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा घटनास्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और घायलों से भी मिले। शिवराज सिंह ने अधिकारियों को सुगम व्यवस्था बनाने निर्देश दिए।


प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के निर्देश पर घायलों के समुचित इलाज का प्रबंध करने के लिए कार्यकर्ता घटनास्थल पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। श्री शर्मा ने दिवंगतों के प्रति शोक जताते हुए घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की।



Next Story