मप्र में शुरू हुई Sikho Kamao Yojana, जानिए काम सीखने के साथ कैसे मिलेंगे हर माह 10 हजार
भोपाल। मप्र में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत युवाओं को काम सीखने के बदले हार महीने 8 से 10 हजार रूपर मिलेंगे। इसके पहले चरण में सरकार ने एक लाख युवाओं को रोजगार कौशल प्रशिक्षण देने का टारगेट रखा है। योजना के तहत 46 क्षेत्रों के 700 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाना है।
क्या है योजना-
इस योजना के तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इससे युवाओं को उनके कौशल और प्रशिक्षण का संवर्धन करने में मदद मिलेगी। साथ ही युवाओं को लर्न एंड अर्न की तर्ज पर ऑन जॉब ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड मिलेगा। इस योजना के तहत युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ कमाई कर सकेंगे।
आवेदन के लिए पात्रता -
- 18 से 29 साल की आयु होना अनिवार्य
- मप्र का मूल निवासी हो
- 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है
स्टाईपेंड पाने की योग्यता -
- 5वीं से 8वीं पास युवा को 8 हजार,
- 12वीं और आईटीआई पास को 8500,
- 12वीं और डिप्लोमा वाले को 9000,
- ग्रेजुएशन या पीजी करने वाले को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन -
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकेंगे
- इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट http://mmsky.mp.gov.in पर जाना होगा।
- यहाँ ओपन विंडो में अपना समग्र आईडी दर्ज करें।
- समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी,इसे वेरिफाई करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने सभी जानकारी स्वत: आ जाएगी. इसके बाद आवेदन सबमिट करें.
- आवेदन समिट के बाद यूजरनेम और पासवर्ड आएगा।
- इसके बाद आपको अपनी शैक्षिणक योग्यता और डॉक्युमेंट दर्ज करनी होंगी।
- आवेदक यहां ट्रेनिंग लेना चाहता है, वह जगह भी चुन सकता है।
यहां मिलेगी ट्रेनिंग
प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास पेन और जीएसटी पंजीयन है। प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि।