3000 मासूमों के लिए फरिश्ता बनी सिंगर पलक मुच्छल, गिनीज बुक में दर्ज करा चुकी है नाम

Singer Palak Muchhal: बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अपने गानों से दीवाना बनाने वाली मशहूर गायिका पलक मुच्छल ने बेहतरीन गाने देकर तो नाम कमाया ही है वहीं पर अब उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम पर भी दर्ज है जी हां हाल ही में सिंगर पलक गायकी से हटकर सोशल वर्क का शानदार काम किया है। सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आलोक नाम के एक बच्चे के साथ वीडियो शेयर किया था। जिसमें सिंगर ने उस बच्चे की सक्सेसफुल सर्जरी में योगदान दिया है।
सिंगर पलक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
सिंगर पलक मुच्छल अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बच्चे आलोक को लेकर एक वीडियो शेयर किया था और अपने फैंस से इसके लिए दुआ मांगी थी। वीडियो में पलक ने बताया कि, बच्चे की सर्जरी सक्सेसफुल रही है और लोगों को भी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा। अब तक वो 3000 गरीब बच्चों की सक्सेसफुल हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं।
बच्चों के नाम करती है हर कॉन्सर्ट
सिंगर पलक मुच्छल के नाम पहले से ही ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हो चुका है। साथ ही उन्हें कई सारे पुरस्कार कही न कहीं से मिल चुके हैं। अपने इस नेक काम को लेकर सिंगर पलक ने कहा था कि, ‘मेरा हर कॉन्सर्ट इन बच्चों की हार्ट सर्जरी को समर्पित होता है। वो बच्चे इंतजार करते हैं कि पलक दीदी का कॉन्सर्ट कब होगा और हमारी सर्जरी कब होगी। मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान मुझे इतनी शक्ति दे कि मैं अपनी इस इच्छा को आगे बढ़ा सकूं।’अभी भी 400 से अधिक ऐसे बच्चे हैं जिनका वो इलाज कराना चाहती हैं।
