कांग्रेस में जारी गतिरोध शांत करने सोनिया गांधी ने बुलाई वरिष्ठ नेताओं की बैठक
नईदिल्ली। कांग्रेस में जारी उथल-पुथल को शांत करने के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेताओं के साथ बैठक कर रहे है। एक सप्ताह चलने वाली इस बैठक में नेताओं की नाराजगी, आगामी चुनावों की रणनीति और स्थाई अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा होगी। बैठक में भाग लेने के लिए राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आनंद शर्मा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अंबिका सोनी 10 जनपथ पहुंची।
कांग्रेस पार्टी में चल रही उठापटक और कामकाज के तरीकों को लेकर कई नेता सवाल उठा चुके है। इसी कड़ी में गुलाब नबी आजाद ने पिछले दिनों पार्टी के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था की 5 स्टार कल्चर के साथ चुनाव नहीं जीते जा सकते। उनका आरोप था की चुनाव में टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी जमीन पर उतरने की जगह पहले 5 स्टार होटल बुक करते है। जब तक ये कल्चर पार्टी में रहेगा तब तक कोई चुनाव नहीं जीता जा सकता। इसी मुद्दे को लेकर पहले 23 नेताओं ने सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखी थी।जिसमें गुलाब नबी आजाद भी शामिल थे।
आज से शुरू हुई इस बैठक में नाराज सभी नेताओं के बीच सामंजस्य की कोशिश की जाएगी। इसके साथ ही स्थाई अध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा होगी।इसके साथ ही राज्यों में होने विधानसभा एवं अन्य चुनावों को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी।