राहत भरी खबर : देश में अगले हफ्ते से खुले बाजार में मिलेगी कोरोना वैक्सीन
नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना कहर से निजात पाने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। वर्तमान में भारत में दो कंपनियों की कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही है। अब राहत की बात ये है की अगले सप्ताह से तीसरी वैक्सीन भी भारतीय बाजारों में आ जाएगी। जिससे टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी।
#Sputnik vaccine has arrived in India. I'm happy to say that we're hopeful that it'll be available in the market next week. We're hopeful that the sale of the limited supply that has come from there (Russia), will begin next week: Dr VK Paul, Member (Health), NITI Aayog#COVID19 pic.twitter.com/OGUTHvKCr9
— ANI (@ANI) May 13, 2021
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्पूतनिक की पहली खेप देश में पहुंच चुकी है और दूसरी खेप भी पहुंच रही है।उन्होंने बताया कि कंपनी ने ट्रायल पूरा कर लिया है, अगले हफ्ते तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी। स्पूतनिक का उत्पादन तेजी से बढ़ाई जा रही है। जुलाई के अंत 15.6 करोड़ शीशी का उत्पाद हो सकेगा। इसके साथ देश में कई और वैक्सीन को अनुमति दी जा सकती है, ताकि टीकाकरण कार्यक्रम को गति दी जा सके।