राहत भरी खबर : देश में अगले हफ्ते से खुले बाजार में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

राहत भरी खबर : देश में अगले हफ्ते से खुले बाजार में मिलेगी कोरोना वैक्सीन
X

नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना कहर से निजात पाने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। वर्तमान में भारत में दो कंपनियों की कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही है। अब राहत की बात ये है की अगले सप्ताह से तीसरी वैक्सीन भी भारतीय बाजारों में आ जाएगी। जिससे टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्पूतनिक की पहली खेप देश में पहुंच चुकी है और दूसरी खेप भी पहुंच रही है।उन्होंने बताया कि कंपनी ने ट्रायल पूरा कर लिया है, अगले हफ्ते तक भारतीय बाजारों में उपलब्ध हो जाएगी। स्पूतनिक का उत्पादन तेजी से बढ़ाई जा रही है। जुलाई के अंत 15.6 करोड़ शीशी का उत्पाद हो सकेगा। इसके साथ देश में कई और वैक्सीन को अनुमति दी जा सकती है, ताकि टीकाकरण कार्यक्रम को गति दी जा सके।

Tags

Next Story