Tulip Garden: इस दिन से खुलने जा रहा है श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन, जाने क्या रहेगा घूमने का बेस्ट टाइम

Tulip Garden in Srinagar: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है इस मौसम में ही समर वेकेशंस अभी शुरू हो जाते हैं। अगर आप किसी हिल स्टेशन में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो खूबसूरत वादियों वाला शहर श्रीनगर एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर आपको ट्यूलिप गार्डन देखने के लिए मिलेगा जहां पर कई प्रकार की वैरायटी वाले फूल अपनी खुशबू और खूबसूरती बिखरते है। अगर आप इस जगह पर आना चाहते हैं तो यहां पर पहुंचने का समय और वहां की जानकारी इस खबर से ले सकते हैं।
जानिए क्या है ट्यूलिप गार्डन
आपको बताते चलें कि, यह खूबसूरत फूलों वाला गार्डन श्रीनगर में स्थित है। इस साल 26 मार्च 2024 से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस गार्डन की खासियत की बात करें तो 30 हेक्टेयर में फैला हुआ है. यहां आपको 17 लाख से अधिक ट्यूलिप फूल 75 से अधिक वैरायटी के ट्यूलिप देखने को मिल जाएंगे. ये गार्डन डल झील के पास स्थित है जहां ज़बरवान पहाड़ियों का खूबसूरत नज़ारा दिखता है. चारों ओर बर्फीली चोटियां और झील का अद्भुत दृश्य मिलता है। मार्च और अप्रैल में आप इस फूलों के गार्डन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जानिए किस समय पर पहुंचे
आप इस खूबसूरत गार्डन में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए मार्च के आखिरी हफ्ते से अप्रैल के पहले-दूसरे हफ्ते के बीच वहां जाना सबसे बेस्ट रहेगा।ट्यूलिप गार्डन के खुलने का समय सुबह 9 बजे है जो शाम के 7 बजे तक खुला रहता है. वहीं अगर इसके टिकट प्राइस की बात करें तो एडल्ट्स के लिए 75 रुपये है और बच्चों के लिए 30 रुपये का टिकट लगता है।
जानिए कैसे पहुंच सकते हैं इस गार्डन में
इस गार्डन में पहुंचने के लिए आप श्रीनगर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SXR) है, जो देश के बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है. एयरपोर्ट से ट्यूलिप गार्डन लगभग 18 किमी दूर है, जिसे टैक्सी या लोकल कैब से आसानी से कवर किया जा सकता है. अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं आपको जम्मू तवी रेलवे स्टेशन उतरना होगा जो श्रीनगर से लगभग 270 किमी दूर है। यहां कैब के जरिए भी पहुंच सकते हैं।