Air India के 600 पद के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर जुटी हजारों की भीड़, जानिए सिलेक्ट होने वालों को कितनी मिलेगी सैलरी

Air India के 600 पद के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर जुटी हजारों की भीड़, जानिए सिलेक्ट होने वालों को कितनी मिलेगी सैलरी
X
एयर इंडिया ने ‘एयरपोर्ट लोडर’ के लिए 600 पदों जॉब वैकेंसी निकाली थी। इन जॉब वैकेंसी के लिए 25000 से अधिक आवेदन पहुंच गए।

मंगलवार को मुंबई के कलिना में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। यहां एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ इतनी बढ़ गई की एयर इंडिया के कर्मचारियों को इसे संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इतना ही नहीं आवेदक एक- दूसरे से धक्का मुक्की करते हुए दिखाई दिए।

६०० पदों की निकली भर्ती

दरअसल एयर इंडिया ने ‘एयरपोर्ट लोडर’ के लिए 600 पदों जॉब वैकेंसी निकाली थी। लेकिन, इन 600 जॉब वैकेंसी के लिए 25,000 से अधिक आवेदन पहुंच गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।


क्या होता है लोडरों का काम

जिन एयरपोर्ट लोडरों की भर्ती निकाली गई है, इनका काम विमान पर सामान चढ़ाने और उतारने और बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का होता है। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक विमान को सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम पांच लोडरों की आवश्यकता होती है। इसमें सिलेक्ट हुए लोगों को 20 हजार से 25 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी। लेकिन, ओवरटाइम भत्ते के बाद 30 हजार महीने सैलरी पहुंच जाती है।

गुजरात में भी दिखी थी ऐसी ही भीड़

9 जुलाई को गुजरात में भी ऐसी ही भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली, जब अंकलेश्वर में 40 रिक्तियों के लिए एक फर्म द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के लिए लगभग 1,000 लोग आए। इसी भीड़ के कारण रेंप की रेलिंग टूट गई थी, जिससे कई लोग गिर भी गए थे।

Tags

Next Story