स्टारलिंक की एंट्री: भारत में सस्ता होगा इंटरनेट, दूरदराज के इलाकों को भी मिलेगा कनेक्शन...

भारत में सस्ता होगा इंटरनेट, दूरदराज के इलाकों को भी मिलेगा कनेक्शन...
X

नई दिल्ली। भारत के फोन और इंटरनेट बाज़ार में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की इंट्री की संभावनाओं से आने वाले दिनों में फोन और इंटरनेट ग्राहकों को भारी फायदा हो सकता है।

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का भारत में इंटरनेट और टेलीकॉम में आने का प्रस्ताव सरकार के पास पिछले दो सालों से पड़ा हुआ है। लेकिन अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद इसके जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में देश के टेलीकॉम बाज़ार में प्रतिस्पर्धा के कारण इंटरनेट और फोन कॉल और सस्ते हो सकते हैं।

मस्क की कंपनी स्टारलिंक इंटरनेट दूर दराज के इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचा सकती है, जहां आम तौर पर टेलीकॉम कंपनियां सिग्नल पहुंचा नहीं पाती है।

फिलहाल देश में इंटरनेट और फोन के सस्ते से सस्ता एक महीने का पैकेज 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का है। टेलीकाम कंपनियों ने हाल ही में अपने इंटरनेट और फोन कॉल पैकेज की कीमत बढ़ाई थी। लेकिन स्टारलिंक के भारत में वायरलैस टेलीफोनी शुरु करने के बाद इसमें भारी गिरावट हो सकती है।

जानी मानी रिसर्च संस्था पहले इंडिया फाउंडेशन के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर रवि पोखरना के मुताबिक, स्टारलिंक के भारत में आने से पूरे टेलीकॉम सेक्टर में भारी बदलाव हो सकता है।

अभी इस सेक्टर में दो प्रमुख कंपनियां जियो और एयरटेल ही काम कर रही है, बाकी कंपनियां इन दोनों से काफी पीछे हैं। ऐसे में स्टारलिंक की तकनीक से मोबाइल इंटरनेट सस्ता होने के साथ साथ दूरदराज के इलाकों में भी पहुंचेगा। लोगों का जीवन और सुलभ होगा।

इस बारे में टेलीकॉम सेक्टर के जानकार रवि कपूर ने बताया कि स्टारलिंक के आने से इंटरनेट और फोन तो सस्ता होगा, लेकिन इसको लेकर कुछ चिंताएं भी है। यह एक सेटेलाइट फोन होगा, जिसको केबल लाइन की बजाए सीधे सेटेलाइट से कनेक्ट किया जाएगा, यानि इसको ट्रैक करना काफी मुश्किल होगा। इसके लिए फोन सेट भी स्टारलिंक ही बेचेगा, एक तरह से इस सेक्टर में उसका एकछत्र राज हो सकता है। जिसपर सरकार को विचार करना होगा।

Tags

Next Story