ग्वालियर में 20 अगस्त को होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, समापन सत्र में जीत का का मंत्र देंगे अमित शाह

ग्वालियर में 20 अगस्त को होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, समापन सत्र में जीत का का मंत्र देंगे अमित शाह
X
बैठक की तैयारियां शुरु, सबनानी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

ग्वालियर,न.सं.। मिशन 2023 जीत का मंत्र देने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में समापन सत्र को संबोधित करेंगे। बैठक में देश-प्रदेश सहित लगभग दो हजार राजनेताओं का ग्वालियर में जमावड़ा रहेगा। इसे देखते हुए शहर के अधिकांश होटल बुक कर दिए गए है। वहीं शहर को होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों से पाट दिया जाएगा। शाह का रेड कारपेट पर स्वागत होगा। कार्यसमिति को लेकर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने ग्वालियर में डेरा डाल लिया है। गुरुवार को उन्होंने होटल शेल्टर में जिला पदाधिकारियों की बैठक ली। साथ ही कार्यक्रम स्थल जीवाजी विश्वविद्यालय के अटलसभागार का निरीक्षण भी किया।

होटल शेल्टर में गुरुवार को आयोजित बैठक प्रदेश महामंत्री श्री सबनानी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कार्यसमिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह यादव एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक स्थल पर प्रात: 9 बजे पंजीयन होगा तथा बैठक प्रात: 10:30 बजे प्रारंभ होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बैठक के संबंध में जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे देखते जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बैठक के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में लगभग दो हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को लेकर शहर की भव्य साज-सज्जा की जाएगी। बैठक को भाजपा जिला प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया।

बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश मंत्रीद्वय लोकेंद्र पाराशर, मदन कुशवाह, जयप्रकाश राजौरिया उपस्थित थे। बैठक का संचालन विनोद शर्मा ने एवं आभार जिला महामंत्री राजू सेंगर ने व्यक्त किया।

चार सत्रों में चलेगा मंथन

प्रदेश कार्यसमिति का कार्यक्रम चार सत्रों में आयोजित किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। सुबह 10 से 11.30 बजे तक चलने वाले सत्र की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन से होगी। द्वितीय सत्र 12 से 1, तृतीय सत्र 2 से 3 बजे तक रहेगा। अंतिम सत्र में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित 3.30 बजे से 4.30 बजे तक कार्यकर्ताओं को संंबोधित करेंगे।

एक हजार नेताओं के ठहरने की व्यवस्था

वैसे तो कार्यक्रम में शामिल होने 1800 से दो हजार राजनेता ग्वालियर आएंगे। लेकिन इनमें से लगभग एक हजार नेताओं के ठहरने की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में की जा रही है। इसके लिए 800 से 900 कमरे बुक किए जाएंगे।

Tags

Next Story