Stock Market Updates: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 850 अंकों से अधिक तो निफ्टी इतने अंक टूटा
![शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 850 अंकों से अधिक तो निफ्टी इतने अंक टूटा शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 850 अंकों से अधिक तो निफ्टी इतने अंक टूटा](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/12/1473230-untitled-design202502121034110000.webp)
Stock Market Updates 12 Febuary 2025: आज बुधवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम से गिरा। शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए ये खबर बिल्कुल अच्छी नहीं है, यहां बिकवाली जारी है। एशियाई बाजार फ्लैट नजर आ रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजार में भी मिलजुला स्वरूप है। भारतीय शेयर बाजार में आज सेंसेक्स जहां लगभग 129.97 अंक यानी 0.17 फीसदी कमजोर होने के बाद करीब 76,163.63 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 29.90 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरने के बाद करीब 23,041.90 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बाजार खुलने के बाद से ही स्टॉक मार्केट रेड सिग्नल में कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स(BSE Sensex) 787.40 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरकर करीब 75,506.20 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 232.65 अंक यानी 1.01 फीसदी गिरावट के साथ करीब 22,839.15 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में दिखी तेजी
मंगलवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 15 में तेजी तो 15 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी तो 26 में गिरावट चल रही है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स के शेयर सबसे ज्यादा 1.14 फीसदी गिरावट है।
बीते दिन कैसा था बाजार?
बीते दिन 11 फरवरी को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार की शाम सेंसेक्स 1018 अंकों यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के बाद 76,293 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 309 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के बाद 23,071 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। यह लगातार 5वें दिन बाजार गिरकर बंद हुआ था।
हेक्सावेयर का IPO ओपन
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज यानी बुधवार से ओपन हुआ है जो 14 तक खुला रहेगा। कंपनी 12.36 करोड़ शेयर्स बेचकर 87,50 करोड़ जुटाना चाहती है।