Stock Market Record : चुनाव परिणाम से पहले बाजार में आया उछाल, Sensex और Nifty ने की शानदार ओपनिंग

Stock Market Record : चुनाव परिणाम से पहले बाजार में आया उछाल, Sensex  और Nifty ने की शानदार ओपनिंग

Stock Market Record : चुनाव परिणाम से पहले बाजार में आया उछाल

Stock Market Record : बीएसई सेंसेक्स जहां 76738. 89 की रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर पर है वहीं निफ्टी 23338.70 के स्तर को छू लिया है।

Stock Market Record : चुनाव परिणाम से पहले बाजार में शानदार उछाल आया है। सेंसेक्स, निफ्टी ने सोमवार को शानदार ओपनिंग की है। BSE सेंसेक्स 3.55 प्रतिशत की उछाल साथ 2621.98 अंक यानी 76583 पर खुला है। इसी तरह NSE का निफ्टी 807.20 अंक के साथ 23337.90 पर खुला। शेयर मार्किट में यह उछाल एग्जिट पोल में एनडीए सरकार बनने के दावे से भी आया है। 2019 में भी बीजेपी की जीत से पहले ऐसे ही अनुमान लगाए गए थे और तब भी मार्किट में इसी तरह का उछाल देखा गया था।

सेंसेक्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसके 30 में से 30 शेयर अच्छा कारोबार कर रहे हैं। पावर ग्रिड, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में उछाल देखा गया है। घरेलू शेयर बाजार भी उच्च स्तर पर है। बीएसई सेंसेक्स जहां 76738. 89 की रिकॉर्ड ऊंचाई स्तर पर है वहीं निफ्टी 23338.70 के स्तर को छू लिया है।

बता दें कि, भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क - निफ्टी 50 और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शनिवार, 1 जून को अधिकांश एग्जिट पोल ने NDA सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनाव में 543 में से 350 से अधिक सीटें मिल सकती हैं। कुछ एग्जिट पोल में 380 से अधिक सीट जीतने का अनुमान भी लगाया गया था।

Tags

Next Story