Stock Market Updates: बजट आने के बाद भी शेयर बाजार के नहीं सुधरे हालात, सेंसेक्स में 700 अंक से अधिक तो निफ्टी इतने अंकों की हुई गिरावट

बजट आने के बाद भी शेयर बाजार के नहीं सुधरे हालात, सेंसेक्स में 700 अंक से अधिक तो निफ्टी इतने अंकों की हुई गिरावट
X
आज 03 फरवरी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को स्टॉक मार्केट रेड सिग्नल में खुला।

Stock Market Updates 03 Febuary 2025: 03 फरवरी को देश का बजट पेश हुआ, जिससे बाद शेयर मार्केट भारी उठापटक की संभावना थी। जिसके बाद अब आज 03 फरवरी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को स्टॉक मार्केट रेड सिग्नल में खुला। वहीं, वैश्विक बाजार यानी अमेरिका में और एशियाई बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिलों भारतीय शेयर बाजार में आज यानी सोमवार को सेंसेक्स जहां लगभग 695.71 अंक यानी 0.90 फीसदी गिरावट के बाद करीब 76,810.25 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 226.00 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के बाद करीब 23,256.15 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के बाद से ही स्टॉक मार्केट लाल निशान पर पहुंच गया था। हालांकि खबर लिखने के समय सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 701.79 अंक यानी 0.91 फीसदी फिसलकर करीब 76,804.17 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 239.60 अंक यानी 1.02 फीसदी गिरावट के साथ करीब 23,242.55 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में दिखी तेजी

सोमवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 09 में तेजी तो 21 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 05 में तेजी तो 45 में गिरावट चल रही है। सोमवार को मेटल सेक्टर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स के सभी शेयर गिरावट में चल रही है।

शनिवार को फ्लैट बंद हुआ था शेयर बाजार

आम दिनों में शनिवार को शेयर मार्केट की छुट्टी रहती है लेकिन बजट वाले दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग हुई। शनिवार सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुला और फ्लैट बंद हुआ। शनिवार शाम सेंसेक्स 05 अंकों की मामूली तेजी के बाद 77,505 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी 26 अंक की गिरावट के बाद 23,482 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags

Next Story