स्टॉक मार्केट अपडेट: शेयर मार्केट में उतार - चढ़ाव जारी, जानिए निफ्टी और सेंसेक्स का हाल

शेयर मार्केट में उतार - चढ़ाव जारी, जानिए निफ्टी और सेंसेक्स का हाल
X
Stock Market Updates 05 November: एक बार फिर शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स जहां लगभग 95.89 अंक यानी लगभग 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ ओपन हुआ।

बीते दिन शेयर बाजार में चौंकाने वाली गिरावट के बाद अब स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव जारी है। मंगलवार को शेयर बाजार रेड लाइन की ओर ज्यादा झुका हुआ है। एक बार फिर शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स जहां लगभग 95.89 अंक यानी लगभग 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 78,686.35 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 9.40 अंक यानी 0.04 फीसदी यानी करीब 23,985.95 अंक पर खुला। वैश्विक और एशियाई बाजार में भी मिलजुला कारोबार हो रहा है।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

इस सप्ताह के दूसरे दिन एक बार फिर बुरी है। आज फिर शेयर बाजार लाल रंग हावी है। खबर लिखने के समय करीब सुबह 10 बजे सेंसेक्स (BSE Sensex) 67.11 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 78,715.13 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 8.75 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 23,986.60 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी

आज बाजार खुलने के बाद से अब तक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट 13 में तेजी है। ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्, एफएमसीजी इंडेक्स, रियल्टी इंडेक्स, सीपीएसई इंडेक्स, ऑटो इंडेक्स और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। दूसरी तरफ निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी आईटी, निफ्टी मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में दिखाई दिये।

Tags

Next Story