Stock Market Updates: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स करीब 800 अंक और निफ्टी इतने अंक फिसला...
Stock Market Updates 17 January 2025: आज सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवात को भारतीय शेयर बाजार फिर लाल रंग में उतर आया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रेड सिग्नल में तो खुले। ऐसे में स्टॉक मार्केट से जुड़े लोगों के लिए आज की सुबह फिर अच्छी नहीं रही। शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को सेंसेक्स जहां लगभग 268.78 अंक यानी -0.35% फीसदी टूटकर करीब 76,774.04 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 90.90 अंक यानी 0.39 फीसदी गिरने के बाद करीब 23,220.90 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बाजार खुलने के बाद से अब बाद स्टॉक मार्केट लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है। खबर लिखने के समय सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 723.23 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर करीब 76,319.59 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 192.70 अंक यानी 0.83 फीसदी लुढ़कने के साथ करीब 23,119.10 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में दिखी तेजी
सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 13 में तेजी तो 17 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी तो 18 में गिरावट चल रही है। Reliance, Hindalco, L&T, Coal India, HPCL निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं Axis Bank, TCS, HCL Tech, Infosys और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहें।
बीते कल बाजार में थी तेजी
इसके पहले बीते दिन 16 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी दिखी थी। सेंसेक्स 318 अंक की बढ़त के बाद 77,042 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी में भी 98 अंक की तेजी रही जो कि 23,311 के स्तर पर बंद हुआ था।