स्टॉक मार्केट अपडेट: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 600 तो निफ्टी में इतने अंकों की हुई बढ़ोतरी
Stock Market Updates 23 December: पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद अब आज हफ्ते के पहले ही दिन शेयर मार्केट की ओपनिंग जबरदस्त हुई है। यानी शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है । बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी जा रही है। एशियाई बाजार में भी रौनक है। तो वहीं, अमेरिका में भी बीते दिन 1 फीसदी बाजार चढ़ा था। सुबह ओपनिंग के साथ सेंसेक्स जहां लगभग 565.18 अंक यानी 0.72 फीसदी चढ़कर करीब 78,606.77 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 179.85 अंक यानी 0.76 की तेजी के साथ 23,767.35 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बाजार खुलने के बाद से खबर लिखने तक स्टॉक मार्केट तेजी है। खबर लिखने के समय सुबह करीब 10.30 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 602.01 अंक यानी 0.77 फीसदी चढ़कर करीब 78,643.60 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 172.25 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ करीब 23,759.75 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी
सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 28 में तेजी तो 02 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी तो 05 में गिरावट चल रही है। सेक्टोरल इंडेक्स, मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है।
शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार यानी 20bदिसंबर के दिन शेयर बाजार में गिरावट दिखी थी। पिछले पूरे सप्ताह शेयर बाजार डाउन रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 1176 अंक की गिरावट के साथ 78,041 के स्तर पर बंद हुआ था। तो वहीं, निफ्टी भी 364 अंक टूटकर 23,587 के स्तर पर बंद हुआ था।