वडोदरा में रामनवमी के जुलूस पर मस्जिद से पथराव, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

वडोदरा में रामनवमी के जुलूस पर मस्जिद से पथराव, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात
X
पथराव की घटना होते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अब कोई समस्या नहीं

वड़ोदरा। रामनवमी के अवसर पर महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात से भी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई है। वड़ोदरा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा पर कुछ मुस्लिम युवकों ने पत्थरबाजी कर दी। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। सभी दुकानें बंद कर दी गई है

वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, "वडोदरा सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है, मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। इलाके में शांति है, शोभा यात्रा आगे निकल चुकी है।"


Tags

Next Story