कानपुर में मस्जिद से ऐलान के बाद सड़कों पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

कानपुर। कानपुर के बेकनगंज इलाके में आज राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री के दौरे के बीच जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय ने पुलिस और अन्य लोगों पर पत्थर बरसाए।हिंसा में दो लोग घायल हो गए। यहां हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बावजूद गलियों से अब भी पत्थर बाजी की खबरें सामने आ रही है।
बताया जा रहा है की बवाल की शुरुआत मुस्लिम नेता हयात जफर हाश्मी के बाजार बंद आह्वान से हुई। हाशमी ने नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में आज बाजार बंद रखने का आह्वान किया था।बंद के आह्वान के बाद पुलिस ने सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अता करवाई। इसके बाद मुस्लिम पक्ष बाजार बंद करवाने के लिए सड़कों पर निकला। इसी दौरान यतीम खाना के पास दूसरे पक्ष के साथ मुस्लिम समुदाय की बहस हो गई। गर्मागर्मी दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। सके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. कई राउंड हवाई फायरिंग की गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मस्जिद में ऐलान के बाद पथराव -
इससे पहले नमाज के दौरान मस्जिदों से ऐलान किया गया की वह मोहम्मद साहब पर की गई किसी भी अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, पुलिस ने किसी भी क्षेत्र में लोगों को नमाज के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी।इसके बाद लोग सड़कों पर निकल आए और पथराव शुरू हो गया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना समेत जिले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। पत्थरबाजों पर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था। जिसके जवाब में ये पत्थरबाजी की गई है।
