Bhabhiji Ghar Par hai: बड़े पर्दे पर नजर आएगी भाभी जी घर पर है की कहानी, ये भोजपुरी एक्टर होगा फिल्म का हिस्सा

Bhabhi ji Ghar Par hai: टीवी जगत पॉपुलर कॉमेडी शो ' भाभी जी घर पर है' अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाला है। जिसकी शूटिंग फरवरी से शुरू हो चुकी है इस फिल्म में वही कलाकार नजर आएंगे जो टीवी शो में नजर आते हैं। भाभी जी देखने वालों के लिए बड़े पर्दे पर कॉमेडी का धमाकेदार तड़का लगने वाला है। चलिए जानते फिल्म की पूरी अपडेट...
क्या रविकिशन होंगे फिल्म के धमाकेदार पात्र
आपको बताते चलें कि, फिल्म में भोजपुरी एक्टर और भाजपा नेता रवि किशन आ सकते हैं। इसे लेकर हाल ही में तिवारी जी की भूमिका निभाने वाली रोहिताश गौड़ एक्टर रवि किशन के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है।तस्वीर के साथ रोहिताश ने कैप्शन में लिखा है- ‘भाई रवि किशन के साथ देहरादून में भाभीजी घर पर हैं फिल्म की शूट के दौरान’. इस पोस्ट से ये बात साफ हो गई है कि हमें जल्द ही ये फिल्म देखने को मिल सकती है। फिलहाल पूरा कंफर्मेशन नहीं है।
टीवी की कहानी होगी पर्दे पर
यहां पर फिल्म में क्या खास होगा या कहानी क्या होगी इसे लेकर अनीता भाभीजी के रोल में नजर आ रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने जानकारी दी है। ‘ये 70mm में दिखाई जाएगी तो ये वाकई बहुत बड़ा धमाका है। और अभी तक आप जितना देखते आए हैं, उस हिसाब से ये फिल्म विजुअली और स्क्रिप्ट के हिसाब से भी बहुत अलग रहेगा। हालांकि कॉन्सेप्ट वही रहेगा कि एक-दूसरे की बीवियों को लाइन मारेंगे। फिल्म की तरह यह बहुत ग्रैंड होगा।’
बरहाल इस फिल्म की शूटिंग 8 फरवरी से हो चुकी हैं और इस फिल्म का हिस्सा बड़े एक्टर हिस्सा हो सकते हैं।