सुनील जाखड़ ने राजनीति से लिया सन्यास, कहा- कांग्रेस की मजबूती के लिए जारी रहेंगे प्रयास

सुनील जाखड़ ने राजनीति से लिया सन्यास, कहा- कांग्रेस की मजबूती के लिए जारी रहेंगे प्रयास
X

नईदिल्ली। कांग्रेस हाईकमान द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस घोषित किए जाने के बाद पार्टी की कंपेन कमेटी के चेयरमैन तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इसके बावजूद उन्होंने दावा किया कि वह कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने के परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में विधायकों की पहली पसंद सुनील जाखड़ ही थे लेकिन अंबिका सोनी ने यह कहते हुए जाखड़ की राह में रोड़ा अटका दिया कि पंजाब में किसी सिख चेहरे को ही सीएम होना चाहिए।

सुनील जाखड़ पिछले करीब चार माह से घर बैठे हुए थे। पार्टी ने उन्हें चुनाव के मद्देनजर कंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया था लेकिन उन्होंने न तो प्रचार कमेटी की बैठक ली और न ही पंजाब स्तर पर प्रचार किया। राहुल गांधी के पहले दौरे के दौरान वह कहीं दिखाई नहीं दिए लेकिन रविवार को राहुल गांधी की गाड़ी उन्होंने ही चलाई थी।राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने वाले सुनील जाखड़ ने लुधियाना में कोई भी राजनीतिक बयान नहीं दिया, अलबत्ता उन्होंने चन्नी का समर्थन जरूर किया था।

जाखड़ ने आज फिर चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि विनम्र पृष्ठभूमि के व्यक्ति को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करना राहुल गांधी का सबसे उत्कृष्ट निर्णय था। वह एक दृढ़ विश्वास व साहसी व्यक्ति हैं। कल राहुल ने फिर से चन्नी के चेहरे पर विश्वास जताया। आज जाखड़ ने साफ कर दिया कि वह न तो चुनाव लड़ रहे हैं और न ही सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तस्वीर धुंधली हो चुकी है, इसलिए वह सक्रिय राजनीति अब नहीं करेंगे।

Tags

Next Story