सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएस विराट को तोड़ने पर लगाई रोक

X
By - स्वदेश डेस्क |10 Feb 2021 8:32 AM
Reading Time: नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नौसेना से सेवानिवृत्त हुए एयरक्राफ्ट कैरियर जहाज आईएनएस विराट को तोड़ने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए रोक लगा दी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएस विराट को खरीदने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है।
एनविटेक मरीन कंसल्टेंट्स लिमिटेड नाम की कंपनी ने 100 करोड़ रुपये भुगतान कर उसे बतौर संग्रहालय संरक्षित करने देने की मांग की। आईएनएस विराट को भावनगर के श्रीराम ग्रुप ने खरीदा है। उसे बतौर कबाड़ तोड़ा जा रहा है। साल 2007 में आईएनएस विराट को रिटायर कर दिया गया था। याचिकाकर्ता ने इसे तोड़ने की बजाय इसे संरक्षित कर म्यूजियम में तब्दील करने की अनुमति मांगी है।
Next Story