NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा मंत्री बोले - "सत्यमेव जयते"

NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा मंत्री बोले - सत्यमेव जयते

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

NEET Controversy : सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जो रिकॉर्ड मौजूद हैं, वो “सिस्टमेटिक लीक” का संकेत नहीं दे रहे हैं।

NEET Controversy : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नीट यूजी पेपर लीक केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। मंगलवार को अदालत ने NEET-UG परीक्षा दोबारा कराने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जो रिकॉर्ड मौजूद हैं, वो “सिस्टमेटिक लीक” का संकेत नहीं दे रहे हैं। अदालत के फैसले का केंद्र सरकार मने स्वागत किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने फैसले के बाद कहा - सत्यमेव जयते।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद, मैं "सत्यमेव जयते" कहना चाहूंगा। नीट मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष की भूमिका स्पष्ट हो गई। कल तक लोकसभा के विपक्ष के नेता ने जो रवैया अपनाया था, देश की परीक्षा प्रणाली को अमान्य ठहराते हुए उसे "बकवास" कहा, उससे उनकी मानसिक स्थिति का पता चलता है। इसकी आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने भारत की आलोचना की है। देश के छात्रों को गुमराह करना, भ्रम पैदा करना और उन्हें सामाजिक तनाव के लिए उकसाना, ये सब उनकी राजनीति का सुनियोजित हिस्सा था।

छात्रों से माफी मांगे विपक्ष :

धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा, "देश में चुनावी नतीजों को नकार कर अराजकता और नागरिक अशांति उनकी रणनीति का हिस्सा बन गई है। मैं उनसे और विपक्ष के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जो इस तरह के गैरजिम्मेदाराना कामों में शामिल थे - उन्हें देश के छात्रों, युवाओं और अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए...आपने देश को चोट पहुंचाई है, देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश की है, देश में नागरिक अशांति की साजिश रची है। देश आपको माफ नहीं करेगा। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अलग-अलग हो सकती है, लेकिन छात्र सभी के हैं।"

यह पूछे जाने पर कि क्या सुबोध कुमार, जिन्हें पहले हटा दिया गया था, को एनटीए महानिदेशक के पद पर बहाल किया जाएगा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "हमने एक उच्च स्तरीय समिति बनाई है। समिति सभी पहलुओं की जांच कर रही है और सभी तरह की जानकारी एकत्र कर रही है। हम एनटीए को 21वीं सदी के स्तर का निकाय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें एनटीए को पारदर्शी, त्रुटि रहित निकाय बनाना है। इसके लिए जो भी तकनीक और वैश्विक प्रथाओं को अपनाने की आवश्यकता है, समिति उस दिशा में काम कर रही है...हमें उम्मीद है कि समिति समय पर सिफारिश करेगी। एनटीए के नए प्रमुख प्रदीप सिंह खरोला को नियुक्त किया गया है। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम सभी एनटीए को और अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"

Tags

Next Story