Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, विदेश यात्रा पर लगाई रोक

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, विदेश यात्रा पर लगाई रोक
X
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को राहत दी है साथ ही दोबारा मर्यादा का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी है।

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को राहत दी है साथ ही दोबारा मर्यादा का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी है। रणवीर इलाहाबादिया अपनी इस गलती के लिए माफी मांग चुके हैं। इसके अलावा शो भी शुरू करने का फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका

आपको बताते चलें कि, रणवीर इलाहाबदिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने अपने शो को प्रसारित करने से रोकने वाले आदेश के एक हिस्से को हटाने की मांग की थी। वही पर रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि, इस रोक की वजह से उनके साथ ही 280 कर्मचारियों की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है. दरअसल रणवीर के साथ कई लोग काम करते हैं. शो रोकने के चलते सबको नुकसान हो रहा है।

समय रैना को भी हुआ करोड़ों का नुकसान

आपको बताते चलें कि, रणवीर इलाहाबादिया पर फिलहाल खतरा टला नहीं है। वही पर उनकी विदेश यात्रा पर भी कोर्ट ने रोक लगा दी है। कहा गया है कि जांच होने तक देश से बाहर नहीं जा सकते है। इधर समय रैना के शो से बवाल का असर उन्हें नुकसान के साथ हो रहा है। वे अब तक करोड़ों का नुकसान भुगत चुके हैं।

Tags

Next Story