EVM vs Ballet Paper: EVM क्या दोष! सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की याचिका की खारिज, कही ये बात
Supreme court on Ballet Paper: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में EVM की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है इसके जवाब में कोर्ट ने याचिका कर्ताओं को बात कही है। कोर्ट ने कहा है, कि जब वे नहीं जीते तो मतलब ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है और जब चुनाव जीत गए तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। इस तरह से कोर्ट ने फटकार भी लगाई।
याचिकार्ताओं ने इन नेताओं का दिया उदाहरण
आपको बताते चलें कि, चुनाव में ईवीएम की गड़बड़ी की खबरें सामने आती है सुप्रीम कोर्ट में याचिकार्ताओं ने यह भी कहा कि, इससे पहले चंद्रबाबू नायडू और वाईएस जगन मोहन रेड्डी जैसे प्रमुख नेताओं ने भी ईवीएम से छेड़छाड़ के बारे में चिंता जताई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने करारा जवाब देते हुए कहा कि, "जब चंद्रबाबू नायडू या रेड्डी हार गए, तो उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई थी और जब वे जीते, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। हम इसे कैसे देख सकते हैं? हम इसे खारिज कर रहे हैं. यह वह जगह नहीं है जहां आप इस सब पर बहस कर सकते हैं।"
चुनाव प्रचार की गतिविधियों को लेकर भी दायर की याचिका
यहां पर ईवीएम के अलावा याचिकाकर्ता ने एक ओर याचिका दायर की है इसके अनुसार याचिकाकर्ता ने कहा कि, चुनाव प्रचार के दौरान पैसे और शराब के इस्तेमाल को विनियमित करने के लिए एक व्यापक रूपरेखा तैयार की जाए। इस दौरान अनावश्यक गतिविधियों के बढ़ाने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, याचिका में सूचित निर्णय लेने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता शिक्षा अभियान के लिए निर्देश देने की मांग की गई।