सूरत: रिश्तेदार की हीरा कंपनी में नौकरी न करनी पड़े इसलिए काट ली अपनी 4 उंगलियां, जानिए कंप्यूटर ऑपरेटर की फिल्मी कहानी

रिश्तेदार की हीरा कंपनी में नौकरी न करनी पड़े इसलिए काट ली अपनी 4 उंगलियां, जानिए कंप्यूटर ऑपरेटर की फिल्मी कहानी
X
पुलिस ने बताया कि एक बैग से उसकी तीन अंगुलियां बरामद की गई हैं, जबकि एक अन्य बैग से चाकू बरामद किया गया।

आज के समय में नौकरी करना हर किसी के पसंद नहीं होता, लेकिन पेरेंट्स की खुशी के लिए उन्हें ज्वाइन करना होता है। उसके बाद नौकरी से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात की सूरत से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने से बचने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया। उसने खुद ही अपने एक हाथ की 4 उंगलियां काट ली, जिससे कि वह नौकरी करने में असमर्थ हो जाए।

32 साल के युवा ने उठाया ये खौफनाक कदम

पुलिस के मुताबिक 32 साल के मयूर ने पुलिस को कहानी बताई थी कि वह रात में अचानक सड़क किनारे बेहोश हो गया था, जिसके बाद जब उसे होश आया तो उसकी चार उंगलियां कटी मिली थी। बाद में जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि युवक ने खुद ही अपनी उंगलियों को काटा था।

मयूर ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?

दरअसल, मयूर के रिश्तेदार की कंपनी अनभ जेम्स वराछा मिनी बाजार स्थित है। जहां वह लेखा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। अब वह यहां काम नहीं करना चाहता था लेकिन यह बात वह अपने रिश्तेदार से बोलने की हिम्मत नहीं कर सका है। इसलिए खुद को ही नुकसान पहुंचा लिया ताकि वो अब नौकरी करने में समर्थ न रहे।

मयूर ने कबूल की उंगलियां काटने की बात

अमरोली पुलिस थाने में पूरा मामला दर्ज किया गया था लेकिन सूरत आपराधिक शाखा को केस सौंप दिया गया। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो CCTV फोटोज देखने में कुछ और ही बात सामने आई। जिसके बाद मयूर ने कबूल किया कि उसने सिंगनपुर में चार रास्ता के पास एक दुकान से एक धारदार चाकू खरीदा। फिर रविवार रात 10 बजे चार उंगलियां काट लीं और खून बहने से रोकने के लिए उसने कोहनी के पास एक रस्सी बांध दी। फिर उसने चाकू और उंगलियां को एक बैग में डालकर फेंक दिया।

उंगलियां और चाकू बरामत

पुलिस ने बताया कि उन्होंने बताया कि एक बैग से उसकी तीन अंगुलियां बरामद की गई हैं, जबकि एक अन्य बैग से चाकू बरामद किया गया।

Tags

Next Story