Suresh Gopi Minister : सुरेश गोपी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा...

Suresh Gopi Minister : सुरेश गोपी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा...
X

Suresh Gopi Minister : सुरेश गोपी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा...

Suresh Gopi Minister : सुरेश गोपी ने फिल्म के चलते मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की थी।

Suresh Gopi Minister : दिल्ली। केरल में भाजपा के एक मात्र सांसद और मंत्री बने सुरेश गोपी ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफे की बात पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि, मैं इस्तीफा देने जा रहा हूँ, यह पूरी तरह गलत है। उनके इस्तीफा देने की खबर सामने आई थी। रविवार को ही उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी। केरल में भाजपा की एंट्री के पीछे सुरेश गोपी का बड़ा हाथ है।

केरल से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सुरेश गोपी, जिन्होंने कल केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली, ने ट्वीट किया, "कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह पूरी तरह गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

पहले यह खबर सामने आई थी कि, मशहूर अभिनेता और केरल से भाजपा (BJP) के एक मात्र सांसद सुरेश गोपी (Suresh Gopi) ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने रविवार को ही मंत्री पद की शपथ ली थी। केरल में भाजपा का खाता खोलने में उनकी अहम भूमिका थी। ऐसे में अगले ही दिन उनके द्वारा इस्तीफे की पेशकश से सभी चौक गए थे। अब उन्होंने एक्स पर ट्वीट करके स्पष्ट कर दिया है कि, वे इस्तीफा नहीं दे रहे।

Next Story