दिल्ली में यूं पकड़ा गया ISIS का खूंखार आतंकी

दिल्ली में यूं पकड़ा गया ISIS का खूंखार आतंकी
X

नई दिल्ली। दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। दिल्ली में बड़े हमले की फिराक में घूम रहे आईएस आतंकवादी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

हम आपको बता दें कि डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर हमले के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल की टीम लगातार अलर्ट थी। टीम को आईएस के एक संदिग्ध आतंकी के बारे में सूचना मिली कि वह धौला कुआं के पास आएगा और यहां से वह करोल बाग की तरफ रिज रोड से जाएगा। इस पर स्पेशल सेल की टीम ने धौला कुआं के पास जाल बिछाया। पहले से तैनात पुलिस टीम ने जब संदिग्ध आतंकी को देखा तो उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई और इस दौरान पुलिस टीम उसे काबू करने में कामयाब रही। पकड़े गए आतंकी का नाम अब्दुल यूसुफ बताया जा रहा है। तलाशी में उसके पास से बम बनाने का सामान बरामद किया गया है। आतंकी को लेकर स्पेशल सेल अपने दफ्तर आ गई है जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया इस्लामिक स्टेट का आतंकवादी अबु यूसुफ यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है। अब इस आतंकी को लोधी कॉलोनी में स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस में लाकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है, आतंकी दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। आतंकी ने कई जगह की रेकी भी की थी। आतंकी की गिरफ्तारी के बाद राजधानी दिल्ली से यूपी तक हलचल तेज है। कई जगह छापेमारी करके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी है।

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर खुफिया एजेंसी को पाकिस्तान से तीन आतंकवादियों के भारत की सीमा के अंदर घुसने की जानकारी मिली थी। इनपुट में बताया गया था कि ये आतंकी किसी वीआईपी को अपना निशाना बनाने के साथ ही कोई बड़ा विस्फोट भी करना चाहते हैं। राजधानी में इस आतंकवादी के निशाने पर कोई नामी हस्ती थी। हालांकि उस नामी शख्स का नाम अभी पता नहीं चला है। पुलिस अब आज मुठभेड़ में पकड़े गए आईएस के संदिग्ध आतंकी अब्दुल यूसुफ से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके और साथी दिल्ली में कहां मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस का मानना है कि अगर फरार आतंकियों को नहीं पकड़ा गया तो भविष्य के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की छह अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग इलाकों पर रेड शुरू कर दी है।

Tags

Next Story