बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: मध्य प्रदेश में 7 हाथियों की संदिग्ध मौत, वन विभाग की जांच शुरू
4 Elephants Died in Bandhavgarh Tiger Reserve : मध्य प्रदेश। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बुधवार को संदिग्ध हालत में तीन और मंगलवार को चार हाथियों की अचानक मौत हो गई। हाथियों की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, झुंड में शामिल कई और हाथियों की हालत भी गंभीर थी। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी हाथियों की मौत के बारे में जांच कर रहे हैं। बीमार हाथियों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञों की कई टीम द्वारा बीमार हाथियों का इलाज किया जा रहा है। इस टीम में बांधवगढ़ के अलावा जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ की फोरेंसिक टीम भी शामिल है।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर की दोपहर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अमला गश्त पर निकला था। इसी दौरान अमले को खितौली व पतौर कोर रेंज के सलखनिया बीट के आरएफ 384 व पीएफ 183 ए में कुल 4 जंगली हाथी मृत अवस्था में मिले। इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की कई टीमों ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की तो 5 अन्य हाथी अस्वस्थ अवस्था में जमीन पर पड़े मिले।
एक नर और 3 मादा की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, झुंड में 13 हाथी शामिल हैं, जिनमें से 1 नर व 3 मादा हाथियों को मिलकर कुल चार हाथियों की मौत हो गई है। वहीं 5 हाथी अस्वस्थ पाए गए हैं। वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र की सर्चिंग की जा रही है। फिलहाल हाथियों की मौत का कारण अज्ञात है।
जहरीला पदार्थ खाने की आशंका
जांच के लिए STSF जबलपुर व भोपाल की टीम भी बांधवगढ़ पहुंच गई है। आशंका जताई जा रही है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया होगा, जिसकी वजह से कई की हालत गंभीर हुई और चार हाथियों की मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।