T20 World Cup 2024: आसान नहीं होगा भारतीय टीम का अफगानिस्तान से मैच, अफगानी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बरपा रहे कहर

T20 World Cup 2024: आसान नहीं होगा भारतीय टीम का अफगानिस्तान से मैच, अफगानी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बरपा रहे कहर
X
फगानिस्तान के फजलहक फारूकी 3 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं तो वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज 3 मैच में 167 रन बना चुके हैं।

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में अब सुपर -8 की स्थिति साफ हो गई है। अब इन्हीं 8 टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। भारत के अलावा यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने सुपर 8 में क्वालीफाई किया है।

भारतीय टीम बारबाडोस पहुंची

भारतीय टीम को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को ब्रिजटाउन मैदान बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। उसके पहले सोमवार को भारतीय टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी BCCI ने वीडियो जारी कर दी, जिसमें हार्दिक पांड्या वहां के नजारों की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में पांड्या को कहते हुए सुना जा सकता है हम बारबाडोस में हैं। यहां बहुत ही खूबसूरत नजारा है।

अफगानिस्तान से मुकाबला आसान नहीं

इस टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। इतना ही नहीं इस टीम ने न्यूजीलैंड को भी करारी मात दी है। राशिद खान की कप्तानी में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों जबरदस्त हो रही है। इस विश्वकप में सबसे ज्यादा 3 मैच में 12 विकेट भी अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के नाम हैं। वहीं सबसे ज्यादा 167 रन भी अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए हैं। यही कारण है कि रोहित शर्मा की सेना को अफगानिस्तान के खिलाफ संभलकर खेलना होगा।

सुपर -8 में भारतीय टीम के 3 मुकाबले

अफगानिस्तान से खेलने के बाद भारत एंटीगुआ पहुंचेगा जहां 22 जून को बांग्लादेश के मैच खेलना है। वहीं, भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ सेंट लूसिया के मैदान में खेला जाएगा।

Tags

Next Story