CG Strike: शिक्षकों की आज काम बंद कलम बंद हड़ताल, DA-एरियर्स समेत 4 सूत्रीय की मांग पर अड़े

Chhattisgarh Teachers Strike
X

Chhattisgarh Teachers Strike 

Chhattisgarh Teachers Strike : रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षक शुक्रवार को काम बंद कलम बंद हड़ताल पर हैं। इसके लिए शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश लिया है। वे छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में शामिल होंगे और मांगों का समर्थन करेंगे। रायपुर समेत प्रदेशभर के शिक्षक केंद्र के सामान देय तारीख से 4% DA और लंबित एरियर्स के साथ अन्य मांगों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर हड़ताल करेंगे।

सरकार के खिलाफ नाराजगी

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी ने बताया कि संगठन से जुड़े सभी शिक्षक संगठनों ने छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है। महासंघ के अलावा संयुक्त शिक्षक महासंघ से जुड़े अन्य शिक्षक संगठनों के शिक्षकों ने भी सामूहिक अवकाश लिया है।

उन्होंने आगे कहा कि हम लंबे समय से अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन शासन कोई निर्णय नहीं ले रही है। इससे प्रदेश भर के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों में नाराजगी है। मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।

ये हैं कर्मचारी-अधिकारी महासंघ की मांगें

  • केन्द्र की तरह 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता दिया जाए।
  • महंगाई भत्ते की बकाया राशि जुलाई 2019 से नियत तिथि पर GPF खाते में समायोजित की जाए।
  • घोषणा पत्र के अनुसार शासकीय सेवकों को समयमान वेतनमान दिया जाए।
  • केन्द्र की तरह मकान किराया भत्ता दिया जाए।
  • मध्य प्रदेश सरकार की तरह शासकीय सेवकों को 240 दिन की जगह 300 दिन का अर्जित अवकाश नकदीकरण दिया जाए।

Tags

Next Story