Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता हुआ मैच गंवा बैठी टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई नाराजगी...
IND-W vs AUS-W: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक साबित हुआ, लेकिन अंत में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए निराशाजनक रहा। टीम इंडिया ने जीत के करीब पहुंचने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना किया, जिससे क्रिकेट फैंस नाराज नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम की रणनीति, कप्तानी और अंतिम ओवरों में किए गए गलतियों को लेकर गुस्सा जताया है।
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। भारत अब तक खेले गए 4 मैचों में से केवल 2 ही मैच जीत सकी है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा देता है, तभी भारत सेमीफाइनल में जगह बना पाएगा।
शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम की ओर से ताहलिया मैक्ग्रा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में 54 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड और सोफी मोलेन्यूक्स ने 2-2 विकेट लेकर भारत के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।
अब सेमीफाइनल की उम्मीदें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर टिकी हैं, लेकिन यह रास्ता टीम इंडिया के लिए मुश्किल लग रहा है।
अंतिम ओवरों में भारत का पतन
भारतीय टीम को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए महज कुछ रनों की जरूरत थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दबाव बनाया और भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। अंतिम ओवर में जरूरी रन नहीं बन पाए, और भारत ने यह मैच ऑस्ट्रेलिया को सौंप दिया।
फैंस की नाराजगी
मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की। ट्विटर पर एक फैन ने लिखा, "जीत की दहलीज पर आकर हारना दिल तोड़ देने वाला है। रणनीति में साफ तौर पर कमी थी।" एक अन्य फैन ने टीम की प्लानिंग और कोचिंग स्टाफ पर सवाल उठाते हुए कहा, "इस तरह के बड़े मैचों में ऐसी गलतियां बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।"
If you are making only 1 run in 17th over while chasing 152 against Aus
— Harsh shekhawat (@wordofshekhawat) October 13, 2024
- Then Ms. Harmanpreet kaur you have to taken full blame of this loss
I know you are wearing number 7 but you aren’t Dhoni so stop trying to take game deep all the time 💔#INDvsAUS #HarmanpreetKaur pic.twitter.com/ZiE6rZuQeQ
They asked for the same salary as the men's cricket team, but their performance led to equal criticism. That’s equality for you. The women’s team faces less backlash, but if they can't even reach the semifinals, what are they playing for? No game awareness#INDvsAUS #INDWvsAUSW pic.twitter.com/QNGTIKAyls
— RoKki (@ro_kki45) October 13, 2024
Smriti Mandhana is the most overrated cricketer, picked for her looks over skill. Desperate fan boys are too blinded by her appearance to see she’s wasting a spot. India deserves a real player, not hype.#INDvsAUS #SmritiMandhana pic.twitter.com/dQj71ccJib
— StarcyKKR (@StarcKKR) October 13, 2024