Pushpa 2 Issue: भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को टीम ने दी 2 करोड़ रुपए की मदद
Pushpa 2 Movie issue: फिल्म पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है वहीं पर हाल ही में एक्टर अल्लू अर्जुन समेत पुष्पा मूवी की टीम ने स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को दो करोड रुपए की मदद दी है। इधर एक्टर को राजनीतिक नेता की ओर से चेतावनी भी मिली है।
एक्टर समय टीम ने दी सहायता राशि
आपको बताते चलें कि, फिल्म के रिलीज के बाद से एक्टर अल्लू अर्जुन समेत टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता ने मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि 2 करोड़ देने की बात कही है। बताया कि, अल्लू अर्जुन ने 1 करोड़ रुपए दिए हैं, जबकि पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और मैत्रेयी प्रोडक्शन हाउस ने 50-50 लाख रुपए दिए हैं।
क्या था मामला
आपको बताते चलें कि, फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के समय हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी। इसमें एक महिला की मौत होने से एक्टर समेत फिल्म की पूरी टीम घेरे में आ गई थी।पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।
अल्लू को इस नेता ने दी चेतावनी
आपको बताते चलें कि, अल्लू ने 21 दिसंबर को कहा था कि संध्या थिएटर में जो कुछ हुआ, वह एक साधारण दुर्घटना थी। अल्लू के इसी बयान पर कांग्रेस विधायक ने उन्हें मंगलवार को चेतावनी दी है।