Thailand: स्‍कूल बस में आग लगने से 25 बच्‍चों की मौत, सामने आयी ये वजह...

स्‍कूल बस में आग लगने से 25 बच्‍चों की मौत, सामने आयी ये वजह...
X

थाईलैंड में 44 बच्चों को ले जा रही एक स्‍कूल बस में आग लगने से 25 बच्‍चों की मौत की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यह आग बस का टायर फटने से लगी है।

यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12.30 बजे थाईलैंड के खु खोत में ज़ीर रंग्सिट शॉपिंग मॉल के पास फाहोन योथिन रोड पर हुई जब बस एक स्कूल ट्रिप से लौट रही थी। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे।

न्यूज एजेंसी AFP केअनुसार, बस में कुल 44 लोग मौजूद थे, जिनमें 5 टीचर्स भी शामिल थे, 44 में से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

पुलिस ने मृतकों या घायलों की संख्या की तुरंत पुष्टि नहीं की है। सोलह छात्रों और तीन शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाईलैंड के परिवहन मंत्री सूर्या जुआंगरूंगरूंगकिट ने कहा कि घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है। प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Tags

Next Story