First Digital Court: 20 नवंबर से इस राज्य में खुलने जा रहा है पहला ऑनलाइन कोर्ट, 24 घंटे चलेगी सुनवाई

20 नवंबर से इस राज्य में खुलने जा रहा है पहला ऑनलाइन कोर्ट, 24 घंटे चलेगी सुनवाई
X
भारत में अब पहला ऑनलाइन कोर्ट खुलने जा रहा है जिसमें 24 घंटे किसी न किसी केस की सुनवाई चलती रहेगी जिसके लिए जज मौजूद रहेंगे।

Online Court in India: हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बारे में तो हम जानते लेकिन कभी आपने ऑनलाइन सुनवाई के बारे में नहीं सुना होगा लेकिन हाल ही में सामने आई खबर के अनुसार भारत में अब पहला ऑनलाइन कोर्ट खुलने जा रहा है जिसमें 24 घंटे किसी न किसी केस की सुनवाई चलती रहेगी जिसके लिए जज मौजूद रहेंगे।

20 नवंबर से खुलेगा ऑनलाइन कोर्ट

24 घंटे चलने वाला ऑनलाइन कोर्ट 20 नवंबर से केरल के कोल्लम जिले में खुलने जा रहा है जिसमें सेटलमेंट एक्ट के तहत चेक मामलों की भी सुनवाई होगी। इस कोर्ट में एक मजिस्ट्रेट और तीन कर्मचारी होंगे तो वहीं पर कहीं से भी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में केस दाखिल किया जा सकेगा। कोर्ट में सुनवाई होने से पहले वकीलों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि सुनवाई सही तरीके से हो पाए।

सारे कामकाज होंगे ऑनलाइन

बताया जा रहा हैं कि, इस ऑनलाइन कोर्ट में सारे कामकाज ऑनलाइन तरीके से ही होंगे इसमें किसी भी तरह से पर्सनली व्यक्ति को मौजूद नहीं होना पड़ेगा। इतना ही नहीं मुकदमे की बहस, सुनवाई और फैसले समेत पूरा प्रोसेस ऑनलाइन किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस स्टेशनों को ऑनलाइन ही पत्र भेजा जाएगा, आरोपी और केस करने वालों दोनों को अर्जी ऑनलाइन ही दाखिल करनी होगी। बता दे किसी से पहले लॉकडाउन के समय में 48 घंटे के अंदर ही ऑनलाइन सुनवाई शुरू कर दी थी।

हर जिले में खोलने का प्रयास

फिलहाल यह कोर्ट 20 नवंबर से केरल की कोल्लम जिले में शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही इस डिजिटल कोर्ट की कार्यप्रणाली को देखकर और जिलों में भी ऐसी अदालतें शुरू करने का प्लान बनाया जा रहा है।

Tags

Next Story