बागेश्वर धाम: पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने बताएं गरीबी के 8 लक्षण, जानें कहीं आप भी तो उसमें शामिल नहीं
X
By - Jagdeesh Kumar |22 Nov 2024 7:00 AM IST
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सनातनी एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। उनके साथ उनके लाखों भक्त भी उनके साथ 9 दिवसीय पद यात्रा यात्रा में निकले हैं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सनातनी एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। उनके साथ उनके लाखों भक्त भी उनके साथ 9 दिवसीय पद यात्रा यात्रा में निकले हैं। उनके प्रशंसकों की संख्या देश दुनिया में बढ़ती जा रही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लोग बहुत गौर से सुनते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कि खूब मेहनत करते हैं लेकिन अमीर नहीं हो पाते। ऐसे लोगों के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश ने 8 कारण बताएं हैं, जिससे घर में लक्ष्मी नहीं टिकती। आइए जानते हैं कौन-कौन से ऐसे कारण हैं।
जानिए गरीबी के कारण
- पहला कारण मां पिता का अपमान जिस घर में होता या फिर गुरु का, संत का, पति का अपमान जिस घर में होता है, वह कभी भी धनवान नहीं बन सकता पैसा आ जाएगा तो एक झटका ऐसा लगेगा कि कर्ज में डूब जाएगा है।
- दूसरा कारण में अत्यधिक क्रोधित व्यक्ति के घर पर मां लक्ष्मी नहीं टिकती है, जब तुम क्रोध पर कंट्रोल रखें तो लक्ष्मी भी नहीं आती।
- और तीसरा कारण है जो झूठे बर्तन को किचन में या रसोई घर में रखता है और यत्र-तत्र फैला देता, तुरंत साफ नहीं करता उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं आतीं।
- चौथा कारण जो अपने घर की उत्तर दिशा मे कचरा डालता है अथवा उत्तर दिशा में झाड़ू को रखता है उस घर में मां लक्ष्मी नहीं टिकती।
- पांचवा कारण जो माताएं या पुरुष या सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाते अथवा भोजन भी संध्या के समय होता है। उनके घर पर मां लक्ष्मी नहीं टिकती।
- जो लोग केवल महालक्ष्मी का पूजन करते नारायण का नाम नहीं लेते, नारायण का पूजन नहीं करते। उनके घर पर मां लक्ष्मी नहीं टिकती है।
- उन लोगों घर पर भी मां लक्ष्मी नहीं टिकती जो व्यक्ति अपने घर जो माताएं आटा गूथ करके फ्रिज में रख देती हैं और दूसरे दिन उसका प्रयोग करती हैं।
- पड़ोसी, मित्र या रिश्तेदार को कभी भी शाम के समय नमक का दान नहीं करना चाहिए कि अगर कोई मांगने आए मरता भी हो और शाम का समय हो तो नमक दान ना दें। अगर नमक आपने दान में दे दिया तो आपके घर से लक्ष्मी भाग जाएंगी।
Next Story