Donald Trump Card: 131 साल बाद अमेरिका पर फिर आया ट्रंप राज,'चैम्पियन टीम' के ये 8 दिग्गज रहें हेल्पफुल
Donald Trump:अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुनाव में आज नतीजों के साथ डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बन गए है। अमेरिका के अब तक के इतिहास में 131 साल बाद एक बार फिर ट्रंप राज आ गया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी चैंपियन टीम का योगदान बड़ा है। इस टीम में शामिल 8 दिग्गजों को ट्रंप ने अपनी जीत का श्रेय दिया है।
जीत के लिए ट्रंप के कार्ड मददगार
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का सिक्का चला है इसमें चैंपियन टीम के 8 दावेदार शामिल रहे है...
मेलानिया ट्रंप:
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत का श्रेय अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप को दिया है जहां पर चुनाव के दौरान उन्होनें समर्थन दिया है। अपने संबोधन में ट्रंप ने मेलानिया की किताब की भी तारीफ की और इसे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बताया। मेलानिया को सपोर्ट करते हु्ए कहा कि, मेलानिया ने बहुत बढ़िया काम किया है और बहुत मेहनत की है।
सूसी विल्स:
डोनाल्ड ट्रंप की चैंपियन टीम में मुख्य चुनावी रणनीतिकार सूसी विल्स का नाम आता है जिनकी सलाह से ट्रंप को जीत मिली है। 2016 में फ्लोरिडा में ट्रंप को जीत दिलवाई, 2018 फ्लोरिडा गवर्नर चुनाव के दौरान ट्रंप ने रॉन डेसेंटिस के अभियान में मदद करने के लिए उन्हें प्रतिनियुक्त किया गया था। 2020 में फ्लोरिडा में जीत का अंतर बढ़ाया है। इस बार ट्रंप ने विल्स को अपनी मुख्य चुनावी रणनीतिकार बनाया। यहां पर जीत का श्रेय देते हुए ट्रंप ने विल्स का अभिवादन किया है।
क्रिस लासिविटा :
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रबंधक क्रिस लासिविटा का नाम आया है। ट्रंप के चुनावी अभियान में लासिविटा मुख्य रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ अभियान के समन्वय के लिए जाना जाता है। 2004 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ. केरी के खिलाफ विवादास्पद "स्विफ्ट बोट वेटरन्स फॉर ट्रुथ" अभियान चलाया था।
जेडी वेंस:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बन गए है जहां पर ओहायो से सीनेटर जेडी वेंस का नाम भी ट्रंप को जीत दिलाने के लिए योगदान की भूमिका में रहा है। ट्रंप ने अपने विजयी संबोधन में जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा वेंस की जमकर तारीफ की. इन दोनों ने ट्रंप के लिए जमकर प्रचार किया था।
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर:
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर ट्रंप की टीम के एक और दिग्गज कैनेडी जूनियर का नाम सामने आता है जिन्होंने ट्रंप को जीत दिलाने के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया। लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप के लिए वोट देने की अपील की थी,ट्रंप ने जीत के बाद उन्हें स्वास्थ्य पहलों का प्रभार सौंपने का वादा किया था।
ब्रायसन डेचैम्बो:
अमेरिका पर ट्रंप की इस जीत के लिए चैंपियन की टीम में अमेरिका के प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी ब्रायसन जेम्स एल्ड्रिच डेचैम्ब्यू का नाम आता है जिन्होंने जीत दिलाने के लिए चुनाव में खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार प्रसार किया।खेल के प्रति अपने विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध डेचैम्ब्यू को "द साइंटिस्ट" भी बुलाया जाता है।
डाना व्हाइट:
अमेरिका पर ट्रंप की इस जीत के लिए अमेरिकी कारोबारी डाना का नाम आता है। अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के सीईओ और अध्यक्ष हैं, जो एक वैश्विक मिश्रित मार्शल आर्ट संगठन है. वह पावर स्लैप के मालिक भी हैं. उन्होंने भी खुलकर ट्रंप के लिए अभियान चलाया था और लोगों से ट्रंप को वोट देने की अपील की थी।