Year Ender 2024: इंस्टाग्राम की दुनिया में छाए रही ये जगहें, लोगों ने जमकर शेयर किए पर्यटन स्थलों की रील्स

इंस्टाग्राम की दुनिया में छाए रही ये जगहें, लोगों ने जमकर शेयर किए पर्यटन स्थलों की रील्स
X
साल 2024 की पहली छमाही में 4.78 मिलियन विदेशी पर्यटक भारत आए जो कि जून 2023 की तुलना में लगभग 9 फीसदी अधिक रहे।

instagram Tourist Places: साल 2024 के अंत का महीना यानी दिसंबर चल रहा है इस महीने में हर कोई साल भर की यादों को संजोकर रखना पसंद करते है। कोरोना काल के बाद से पर्यटन के क्षेत्र में तेजी देखी गई है।

इसके सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 की पहली छमाही में 4.78 मिलियन विदेशी पर्यटक भारत आए जो कि जून 2023 की तुलना में लगभग 9 फीसदी अधिक रहे। यहां पर साल भर कई जगहों के वीडियो और रिल्स को शेयर किया गया है।

अयोध्या

साल भर 2024 में जनवरी महीने की शुरुआत में ही अयोध्या का नाम भारत की जुबान पर छाया रहा। 2024 में अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। यहां राम मंदिर के दर्शन से लेकर भगवान राम की मूर्ति के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो को देखकर लोग अयोध्या के राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे।

जयपुर

राजस्थान भी साल 2024 में इंटरनेट की दुनिया में छाए रहे जहां पर जयपुर के शानदार महल और खूबसूरत नजारे काफी वायरल हुए। इंस्टाग्राम पर 19.2 मिलियन पोस्ट जयपुर टैगपेज की रहीं तो वहीं 2.7 मिलियन पोस्ट जयपुर डायरीज की हैं। आपको बताते चलें कि, राजस्थान की राजधानी जयपुर में घूमने के लिए हवा महल,सिटी पैलेस, अंबर फोर्ट, जंतर मंतर, जल महल,आमेर का किला, नाहरगढ़ किला समेत कई शानदार जगहें हैं।

गोवा

इंस्टाग्राम की दुनिया में कई जगहें टूरिस्ट वीडियो में नजर आई है। जहां पर गोवा भी इस लिस्ट में अव्वल आता है। गोवा की नाइट लाइफ भी काफी मशहूर है। इंस्टाग्राम पर गोवा के 16.7 मिलियन पोस्ट हैं। वहीं गोवा बीच के 1.3 मिलियन पोस्ट शेयर किए गए। यहां की घूमने वाली जगहों में बटरफ्लाई बीच, वेलसाओ बीच, बैतूल बीच, कैंडोलिम बीच, काकोलेम बीच, बोगमालो बीच काफी मशहूर हैं।

मनाली

साल 2024 में इंस्टाग्राम पर मनाली का नाम भी इस लिस्ट में आता है। इसमें सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश के मनाली हिल स्टेशन के वीडियो और फोटो सामने आईं। मनाली के आगे सोलांग वैली, सिस्सू, अटल टनल समेत कई खूबसूरत जगहों की तस्वीरे सामने आईं। इस स्थान में कई जगहें के नाम शामिल आते है। खूबसूरत बर्फीली पहाड़ियों, साफ झरनों और झीलों के पानी की छोटी-छोटी रील्स ने प्रभावित किया है।

स्वर्ण मंदिर

भारत में वैसे भी कई जगहें फेमस है। जहां पर पंजाब के अमृतसर में सिखों का सबसे बड़ा और प्रमुख धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर भी सामने आता हैं।भारत के पांचवें सबसे अधिक इंस्टाग्राम पर वायरल जगह के रूप में अमृतसर का स्वर्ण मंदिर रहा। गोल्डन टेंपल टैग को 2.3 मिलियन लोगों ने पोस्ट किया। वहीं अमृतसर से 8.3 मिलियन पोस्ट इंस्टाग्राम पर किए गए।

Tags

Next Story