Central Employees Allowances: दिसंबर के अंत में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इन दो भत्तों में किया इजाफा

दिसंबर के अंत में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इन दो भत्तों में किया इजाफा
X
केंद्र सरकार ने दो और भत्ते में बढ़ोतरी की है. अब इसका असर सीधा कर्मचारियों के सैलरी पर देखने को मिलेगा।

Central Allowance : साल 2024 के बीतते ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है जहां पर केंद्र सरकार ने दो और भत्ते में बढ़ोतरी की है. अब इसका असर सीधा कर्मचारियों के सैलरी पर देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि भत्तों में बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारी की वेतन में भी इजाफा हो जाएगा। बता दें कि सरकार ने इन दो भत्ते नर्सिंग भत्ता और ड्रेस भत्ता में निर्धारित दरों से वृद्धि की है।

कितना हुआ दोनों भत्तों में इजाफा

आपको बताते चलें कि, केंद्र सरकार द्वारा जो नर्सिंग भत्ता जो सभी नर्सों को दिया जाता है. अब उसमें भी 25% की बढ़ोतरी की गई है। इसे लेकर खबर थी कि, स्वास्थ्य मंत्रालय के 17 सितंबर 2024 के अनुसार नर्सिंग भत्ता भी तब बढ़ेगा जब महंगाई भत्ता 50% हो जाएगा। वहीं पर 17 सितंबर 2024 के अनुसार ड्रेस भत्ता हर बार 50% महंगाई भत्ता होने पर 25% बढ़ाया जाएगा।

हर 10 साल में मनता है आयोग

आपको बताते चलें कि, केंद्रीय वेतन आयोग हर 10 साल में बनता है. यह सरकारी कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और लाभों का इवोल्यूशन करता है. 7 वीं वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू हुई थी। इसके अलावा बता दे कि, जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी की थी. इससे यह 53 फीसदी हो गया है जिसकी वजह से सैलरी में इजाफा हुआ था।

Tags

Next Story