आज पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे, यहां पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे साथ ही किसानों के साथ संवाद करेंगे। करीब 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जायेंगे। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी...
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
बात करें पीएम किसान निधि योजना की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल देश भर के किसानों को 6 हजार रुपए देते हैं, यह राशि 2 - 2 हजार की किश्त में तीन बार जारी की जाती है। आज इसी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी होगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी।
कैसी चेक करें लाभार्थी लिस्ट?
अगर आप भी किसान है और इस योजना के लिए आपने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, तो इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना नाम इसके लाभार्थियों की लिस्ट में चेक कर सकते हैं...
- गूगल या क्रोम में जाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल साइट (https://pmkisan.gov.in/) ओपन कर लें।
- यहां फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करना है।
- अब जो नया पेज आया है वहां बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने राज्य, जिले ब्लॉक और गांव का नाम सिलेक्ट करें।
- इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करते ही लिस्ट सामने आ जाएगी।
इन किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त
सबसे पहले जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें इस किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे। इसके अलावा आपका भू - सत्यापन भी जरूरी है। इन दोनों कामों के अलावा इससे जुड़े लोगों को अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराना होगा। इनमें से कोई भी एक काम न कराने पर इस किस्त के पैसे नहीं आएंगे।