Stock Market Updates 25 October: शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी के नहीं सुधरे हालत

शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी के नहीं सुधरे हालत
X

आज यानी 25 अक्टूबर शुक्रवार के दिन भी शेयर मार्केट की शुरुआत बेहद खराब रही। हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट की फ्लैट ओपनिंग हुई। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों मामूली तेजी के साथ ओपन हुए। लेकिन फिर गिरने शुरू हुए जो कि अब तक जारी हैं। गिफ्ट निफ्टी की भी फ्लैट शुरुआत हुई है। आज यानी आज 25 अक्टूबर के दिन शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला लेकिन फिर गिरना शुरू हो गया। सेंसेक्स लगभग 32.97 अंक यानी लगभग 0.04 फीसदी बढ़त के साथ करीब 80,109.54 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 12.85 अंक यानी 0.05 फीसदी बढ़त के साथ करीब 24,412.25 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

आज की सुबह शेयर मार्केट वालों के लिए एक बार फिर अच्छी नहीं रही। दिन की शुरुआत हरे रंग के साथ हुई जो कि सूरज खिलने के साथ लाल रंग में तब्दील हो गई। खबर लिखने के समय यानी करीब 10 बजे सेंसेक्स (BSE Sensex) 360.90 अंक यानी 0.45 फीसदी गिरकर करीब 79,704.26 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 140.55 अंक यानी 0.58 फीसदी गिरावट के साथ करीब 24,258.85 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी

आज यानी 25 अक्टूबर के दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट है जबकि निफ्टी के 50 शेयर में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है।

रुपया हुआ मजबूत

बता दे आज डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे मजबूत हुआ है। बीते दिन जहां एक डॉलर की कीमत 84.08 रुपए थी वहीं, आज की सुबह रुपए 84.07 में खुला।

Tags

Next Story