Stock Market Updates 21 October: ग्रीन सिग्नल में खुलने के बाद लुढ़कने लगा भारतीय शेयर बाजार , सेंसेक्स और निफ्टी कर रहे फ्लैट कारोबार

ग्रीन सिग्नल में खुलने के बाद लुढ़कने लगा भारतीय शेयर बाजार , सेंसेक्स और निफ्टी कर रहे फ्लैट कारोबार
X

आज से नया सप्ताह शुरू हो गया है। सोमवार के दिन की शुरुआत शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए अच्छी रही। स्टॉक मार्केट में सुबह से ही ग्रीन सिग्नल की ओर बढ़ रहा है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों तेजी के साथ ओपन हुए। ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजार में मिलजुला स्वरूप देखने को मिल रहा है। वहीं, एशियाई बाजार में सुस्त शुरुआत हुई है।

आज यानी आज 21 अक्टूबर के दिन शेयर मार्केट में तेजी दिखी। सेंसेक्स लगभग 470 अंक यानी लगभग 0.83 फीसदी तेजी के साथ 81,898.40 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 192.60 अंक यानी 0.77 फीसदी बढ़त के साथ करीब 25,046.56 अंक पर खुला। हालांकि करीब 10 बजे के बाद बाजार फिर फिसलने लगा।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

आज यानी सोमवार की सुबह शेयर मार्केट की शुरुआत ग्रीन सिग्नल के साथ हुई, उसके बाद से शेयर मार्केट में गिरावट दिख रही है। सुबह 10 बजे खबर लिखने के समय सेंसेक्स (BSE Sensex)186.06 अंक यानी 0.23 फीसदी गिरावट के साथ करीब 81,038.69 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 102 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 24,752.05 अंक के आसपास कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में तेजी

आज यानी 21 अक्टूबर की शुरुआत में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर सहित ज्यादातर मार्केट में गिरावट दिख रही है। Tech Mahindra, HDFC Bank, Tata Steel, Hindalco और HDFC Life निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Tata Consumer, Kotak Mahindra Bank, Bharti Airtel, Britannia और HUL निफ्टी का टॉप लूजर रहा।


Tags

Next Story